Skip to content

INDIA ART FAIR ART TOUR GUIDES TRAINING PROGRAMME 2025-2026

Read More

Now in Its Second Year, India Art Fair presents the Art Tour Guides Training Programme, led by Shaleen Wadhwana, returning with a one-of-a-kind, immersive learning experience at the fair

Apply now to be part of our Art Tour Guides Training Programme designed and conducted by Shaleen Wadhwana. Become part of the Public Art Tours team during India Art Fair 2026 (IAF) and guide diverse audiences from across the globe. Learn from the IAF team’s vast experience!

WHO ARE WE LOOKING FOR?

If you are:

  • A fast-thinking, approachable and adaptable person
  • A dynamic communicator proficient in both English and Hindi [and more languages is a plus!]
  • Keen to learn about South Asian Art, Culture and Design through a research-intensive curated training programme
  • Someone who can move about 10k-20k steps a day (we are not joking!)
  • Available from October 15, 2025 — February 8, 2026, for scheduled online learning modules and once a month in-person training in Delhi. (In case you are not based in Delhi NCR, please mention that in your application)
  • Someone who enjoys interacting with diverse audiences and conducting research

Then, this opportunity is for you!

YOU WILL RECEIVE:

  • 40+ hours of online pedagogy and in-person training taught by Shaleen, tailored to your individual and collective growth as arts professionals
  • A stipend
  • An immersion into the behind-the-scenes working at India Art Fair, which brings together the best of Global and South Asian Arts and Culture, where you can execute your theoretical learning into practice
  • The opportunity to utilise the curated knowledge and practical skills training you receive comes alive at galleries, museums and finally, the India Art Fair in Delhi
  • An India Art Fair certificate of acknowledgement signed by the Fair Director of India Art Fair, Jaya Asokan, and the Programme Curator, Shaleen Wadhwana.
  • Transferable skill-set and exposure that is a stepping stone to building and expanding a career in the Arts

THE STRUCTURE OF THE TRAINING PROGRAMME

Please note: these modules take place online and in-person and are accompanied with reading lists.

MODULE 1: Art History: The genres and industry of modern and contemporary art [online]
MODULE 2: Cultural Institutions: Global and local industry mapping of galleries, museums, foundations
MODULE 3: Mediums: From photography to print, film to canvas and living traditions on display at India Art Fair Delhi
MODULE 4: Know-How: Learning the curation and design of tours, timing and storytelling
MODULE 5: The Fair Grounds: Extensive Map study of India Art Fair and on-site conduct, audience management, tour etiquette
MODULE 6: Practical Skills: Learn from in-person curated tours by Shaleen at select galleries and museums
MODULE 7 & 8: Testing Theory: Conduct in-person tours yourself at select museums and galleries in Delhi
MODULE 9: IAF Tour Themes: Allocation of themes to the guides and Content Research
MODULE 10: Review: On-site practice, feedback, assessment and approval

ABOUT OUR CURATOR | SHALEEN WADHWANA

Shaleen Wadhwana [she/her] is an independent arts educator, researcher, and curator. Her practice explores historical and contemporary artistic responses to social justice issues through public programming at museums, universities, fairs, festivals, galleries and heritage sites. Her academic research, showcased through The Unfiltered History Tour at The British Museum, London, won 112 awards locally and globally for India. She is the Curatorial Mentor and co-creator of IMMERSE, an artist & curator residency program, sits on the Asia Acquisition Committee at KADIST, a global non-profit contemporary art organisation and is the MAITRI India Curator for the Indian Ocean Craft Triennial, Australia, 2027.

HOW TO APPLY

To apply, write to us at at [email protected] with the subject line ‘IAF Art Tour Guides Training Programme’ along with;

  • An Updated CV with a focus on relevant past experience and language skills
  • A short write-up (max 500 words) telling us
    2.1. What makes you the ideal candidate for this programme AND
    2.2. about an art tour that you remember & why it stayed with you

Deadline for submitting the application is 23.59 PM IST on Sunday, October 5, 2025

Come, join us and make the next edition of India Art Fair unforgettable!

 

FAQs

Q:
Who is eligible to apply for the Tour Guides Training Programme? Are only Delhi-NCR based candidates eligible for this?
A: We welcome applications from people across age, gender, sexuality, caste, class, religion, and socio-economic positioning. Our preference is for Delhi NCR-based participants because of their ease of participating in the monthly in-person training. In exceptional cases, should the selected participant not be based in Delhi-NCR, we will make it possible for those selected participants to remotely attend the in-person training sessions from October to January.

It is mandatory for all selected participants to be in Delhi by 31st January 2026 for on-site training at the IAF Fair Grounds and cultural institutions across Delhi NCR. All selected participants should be available to work full-time, in-person, and on-site from 1st February 2026 to 8th February 2026.

Q: What are the timings for the programme? Will the online sessions as well as the offline sessions in Delhi – take place during the weekends or weekdays or both?
A: All sessions of online training and the monthly in-person training will be scheduled to try to accommodate office hours and be held on weekends.

Q: How many hours should we expect to dedicate every week?
A: Please expect to devote five hours of research and online training per week for the training programme. In the in-person sessions, please expect to devote your entire day towards research and site visits.

Q: What do you mean by moving 15-20k steps?
A: As an India Art Fair Public Art Tour Guide Trainee, on average you will need to move and cover at least 15k-20k steps a day on the India Art Fair days. By “move”, we mean walking, assisted walking, or with the use of any mobility aid as the Fair Grounds are wheelchair accessible.

Q: Is food/travel/accommodation/a stipend provided in this Training Programme?
A:
The Training Programme will not assist nor provide food, travel and accommodation. However, breakfast and lunch will be provided during the on-site Fair days (5th – 8th February 2026)

As a Training Programme with over 50+ hours of combined teaching and practical learning, tailored to each participant’s strength and pace, designed and conducted by the best in the industry, India Art Fair will offer a modest travel stipend to the participant. The stipend amount will be shared with the finalized participants.

Q: Do I need to pay a fee to apply / participate in the Training Programme?
A: This is a unique initiative of the India Art Fair with curator Shaleen Wadhwana to enhance practical-skill based learning for the next generation of arts workers’ in South Asia through live curated feedback and a research-led approach. There is no application fee. Anyone who is selected for this Training Programme does NOT need to pay a fee.

Q: I applied but I was not selected for this Training Programme. Is it possible to get access to any of the modules online?
A: Access to online modules is not available to those who are not selected for this Training Programme, as all training modules designed and conducted by the curator are personalized to each cohort.

 

इंडिया आर्ट फेयर आर्ट टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025-2026

 

अपने दूसरे वर्ष में, इंडिया आर्ट फेयर शालीन वढवाना के नेतृत्व में आर्ट टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है,  अपनी तरह के अनूठे, कौशल को अनुभव करे इंडिया आर्ट फेयर मे |

शालीन वढवाना द्वारा  बनाया और संचालित किया गया हमारे आर्ट टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अभी आवेदन करें। इंडिया आर्ट फेयर 2026 (IAF) के दौरान पब्लिक आर्ट टूर्स टीम का हिस्सा बनें और दुनिया भर के विभिन्न दर्शकों का मार्गदर्शन करें। IAF टीम के अनुभव से सीखें!

 

हम किसे ढूंढ रहे हैं?

यदि आप:

  • एक तेज-तर्रार, मिलनसार और अनुकूलनीय व्यक्ति |
  • अंग्रेजी और हिंदी दोनों में कुशल एक गतिशील संचारक | [और भाषाए जानना प्लस पॉइंट होगा]
  • एक शोध-गहन क्यूरेटेड प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से दक्षिण एशियाई कला, संस्कृति और डिजाइन के बारे में जानने के लिए उत्सुक |
  • कोई है जो दिन में लगभग 15-20 हजार  कदम चल सकता है | (हम मजाक नहीं कर रहे हैं!)
  • 15 अक्टूबर, 2025 से 8 फरवरी, 2026 तक दिल्ली में निर्धारित ऑनलाइन शिक्षण मॉड्यूल और महीने में एक बार व्यक्तिगत प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध हो । (यदि आप दिल्ली एन.सी.आर. में नहीं हैं, तो कृपया अपने आवेदन में इसका ज़िकर करें)
  • कोई ऐसा व्यक्ति जिसे विभिन्न दर्शकों के साथ बातचीत करने और शोध करने में आनंद आता है |

तो, यह अवसर आपके लिए है!

 

आपको क्या प्राप्त होगा:

  • शालीन द्वारा सिखाए गए पचास से ज़्यादा घंटे के ऑनलाइन प्रशिक्षण और व्यक्तिगत प्रशिक्षण, कला पेशेवरों के रूप में आपके व्यक्तिगत और सामूहिक विकास |
  • प्रशिक्षण के दौरान  छात्रवृत्ति दी जाएगी |
  • इंडिया आर्ट फेयर के पर्दे के पीछे काम करते हुए, आप वैश्विक और दक्षिण एशियाई कला को करीब से देखेंगे, और अपनी किताबी जानकारी को असल दुनिया के काम में बदलकर अनुभव हासिल करेंगे।
  • आपको मिली हुई खास जानकारी और ट्रेनिंग को आप पहले गैलरी और म्यूजियम में, और फिर दिल्ली में इंडिया आर्ट फेयर में इस्तेमाल करके दिखाएंगे।
  • इंडिया आर्ट फेयर के निदेशक, जया असोकान, और प्रोग्राम क्यूरेटर, शालीन वढवाना, द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रशंसा प्रमाणपत्र आपको मिलेगा।
  • यह एक ऐसा अनुभव है जो आपको कला क्षेत्र में करियर बनाने और आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी उपयोगी कौशल और पहचान दिलाता है।

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम की संरचना

कृपया ध्यान दें: ये सभी मॉड्यूल ऑनलाइन और व्यक्तिगत रूप से (in-person) आयोजित किए जाते हैं, और इनके साथ पठन सामग्री (reading lists) भी दी जाती है।

मॉड्यूल 1: कला इतिहास में आधुनिक और समकालीन कला शैलियाँ और उसके उद्योग को जानेंगे|  (यह भाग ऑनलाइन होगा)।

मॉड्यूल 2: सांस्कृतिक संस्थान: गैलरी, म्यूजियम और फाउंडेशन जैसे वैश्विक और स्थानीय संस्थानों को हम समझेंगे |

मॉड्यूल 3: माध्यम (मीडियम): फोटोग्राफी, प्रिंट, फिल्म, कैनवस और इंडिया आर्ट फेयर में प्रदर्शित जीवित पारंपरिक कलाओं को समझा जाएगा।

मॉड्यूल 4: तरीका (Know-How): टूर को क्यूरेट (तैयार) करने, डिज़ाइन करने, समय और स्टोरी-टेलिंग की कला सिखाई जाएगी |

मॉड्यूल 5: इंडिया आर्ट फेयर के नक्शे का विस्तृत अध्ययन, स्थल पर व्यवहार, दर्शकों का प्रबंधन और टूर के दौरान शिष्टाचार (एटिक्वेट) सिखाई जाएगी |

मॉड्यूल 6: चुनी हुई गैलरियों और म्यूजियम में शालीन द्वारा आयोजित व्यक्तिगत टूर (in-person tours) से व्यावहारिक कौशल सिखाई जाएगी |

मॉड्यूल 7: और 8: दिल्ली के चुनिंदा म्यूजियम और गैलरियों में खुद (अपने आप) व्यक्तिगत टूर आयोजित किया जाएगी जाएगा |

मॉड्यूल 9: आई.ए.एफ (IAF) टूर का  थीम: गाइड और कंटेंट रिसर्च के लिए थीम दिए जाएगी जाएगा |

मॉड्यूल 10: समीक्षा: स्थल पर अभ्यास, प्रतिक्रिया (feedback), मूल्यांकन और अंतिम स्वीकृति दी जाएगी।

 

क्यूरेटर शालीन वढवाना: संक्षिप्त उल्लेख  

शालीन वढवाना भारत में स्थित एक स्वतंत्र, पुरस्कार विजेता कला शिक्षक, शोधकर्ता और क्यूरेटर हैं। संग्रहालयों को उपनिवेशवाद से मुक्त करने पर उनका शोध (The Unfiltered History Tour) वाईस  वर्ल्ड  न्यूज़  UK के द्वारा  ब्रिटिश म्यूजियम में प्रदर्शित हुआ, जिसने कान्स लायन्स फेस्टिवल (फ्रांस) में 12 पुरस्कार जीतकर भारत के लिए इतिहास रचा।

उनका क्यूरेटोरियल काम प्रदर्शनियों और व्याख्यानों के माध्यम से सामाजिक-राजनीतिक वास्तविकताओं पर समकालीन कला की प्रतिक्रियाओं को दिखाता है। वह IMMERSE फेलोशिप कार्यक्रम की क्यूरेटोरियल मेंटर और सह-निर्माता हैं, और KADIST (एक वैश्विक गैर-लाभकारी समकालीन कला संगठन) में दक्षिण एशिया का प्रतिनिधित्व करती हैं।

वर्तमान में, वह इंडियन ओशन क्राफ्ट ट्राइनेल, ऑस्ट्रेलिया (2025-2027) के लिए MAITRI इंडिया क्यूरेटर हैं और CIMAM (मॉडर्न आर्ट म्यूजियम पर अंतर्राष्ट्रीय समिति) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 

आवेदन कैसे करें- 

आवेदन करने के लिए, हमें [email protected] पर विषय पंक्ति IAF Art Tour Guides Training Programme (आई.ए.एफ. आर्ट टूर गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम’) को ईमेल लिखे और नीचे दिए गए चीजों को साझा कर ईमेल के साथ भेजे – 

  1. प्रासंगिक पिछले अनुभव और भाषा कौशल पर ध्यान देने के साथ एक अद्यतन सीवी (CV/Resume) 
  2. एक छोटा लेख (अधिकतम 500 शब्द) हमें बता रहा है- 

2.1. क्या आप इस कार्यक्रम के लिए आदर्श उम्मीदवार है ?

2.2. आपको कोई एक कला भ्रमण (Art Tour) क्यों याद है और वह आपके साथ क्यों रह गया, इसके बारे में बताइए।

 

अपना आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रविवार, 5 अक्टूबर, 2025 को 23:59 IST है।

आइए , हमारे साथ जुड़ो और इंडिया आर्ट फेयर के अगले संस्करण को यादगार बनाये !

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्र: इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए कौन आवेदन कर सकता है? क्या केवल दिल्ली-एन.सी.आर. के उम्मीदवार ही पात्र हैं?

उ: हम आयु, लिंग, जाति, वर्ग, धर्म और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना सभी लोगों के आवेदनों का स्वागत करते हैं। मासिक व्यक्तिगत ट्रेनिंग में आसानी से शामिल होने के कारण हम दिल्ली-एन.सी.आर. (Delhi NCR) के प्रतिभागियों को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, असाधारण मामलों में, यदि कोई चयनित प्रतिभागी दिल्ली-एन.सी.आर. से बाहर के है, तो हम उन्हें अक्टूबर से जनवरी तक की व्यक्तिगत ट्रेनिंग में दूर रहकर (remotely) शामिल होने की व्यवस्था करेंगे।

सभी चयनित प्रतिभागियों के लिए 31 जनवरी 2026 तक दिल्ली में होना अनिवार्य है, ताकि वे इंडिया आर्ट फेयर के स्थल और दिल्ली-एन.सी.आर. के अन्य सांस्कृतिक संस्थानों में होने वाली ऑन-साइट ट्रेनिंग में भाग ले सकें। इसके अलावा, 1 फरवरी 2026 से 8 फरवरी 2026 तक सभी को पूरे समय (full-time), व्यक्तिगत रूप से और ऑन-साइट काम करने के लिए उपलब्ध रहना होगा।

प्र: ट्रेनिंग प्रोग्राम का समय क्या रहेगा? क्या ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सेशन वीकेंड या वीक डेज़ पर होंगे?

उ: ऑनलाइन ट्रेनिंग के सभी सेशन और मासिक व्यक्तिगत ट्रेनिंग वीकेंड (सप्ताहांत) पर रखे जाएंगे ताकि काम करने वाले पेशेवरों के समय को समायोजित किया जा सके।

प्र: हमें हर सप्ताह कितने घंटे देने की उम्मीद रखनी चाहिए?

उ: ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आपको हर सप्ताह लगभग पाँच घंटे शोध और ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए समर्पित करने होंगे। व्यक्तिगत (in-person) सेशन के दौरान, आपको शोध और साइट विजिट के लिए पूरा दिन समर्पित करना होगा।

प्र: 15-20 हज़ार कदम चलने का क्या मतलब है?

उ: इंडिया आर्ट फेयर के दिनों में एक पब्लिक आर्ट टूर गाइड प्रशिक्षु के रूप में, आपको औसतन प्रतिदिन कम से कम 15-20 हज़ार कदम चलना होगा। “चलना” का अर्थ है सामान्य चलना, सहायक वॉकिंग, या किसी भी गतिशीलता सहायक उपकरण (mobility aid) का उपयोग करना, क्योंकि फेयर ग्राउंड व्हीलचेयर से जाने योग्य है।

प्र: क्या इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भोजन/यात्रा/आवास/स्टाइपेंड मिलेगा?

उ: ट्रेनिंग प्रोग्राम भोजन, यात्रा और आवास में सहायता या उसका इंतज़ाम नहीं करेगा। हालांकि, ऑन-साइट फेयर के दिनों (5 से 8 फरवरी 2026) के दौरान नाश्ता और दोपहर का भोजन दिया जाएगा।

यह ट्रेनिंग 50+ घंटों की संयुक्त शिक्षा और व्यावहारिक सीखने वाली है, जो इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ लोगों द्वारा डिज़ाइन की गई है, इसलिए इंडिया आर्ट फेयर प्रतिभागी को एक मामूली यात्रा स्टाइपेंड प्रदान करेगा। स्टाइपेंड की राशि चयनित प्रतिभागियों के साथ साझा की जाएगी।

प्र: क्या मुझे आवेदन/भाग लेने के लिए कोई शुल्क देना होगा?

उ: यह क्यूरेटर शालीन वढवाना के साथ इंडिया आर्ट फेयर की एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में कला श्रमिकों की अगली पीढ़ी के लिए व्यावहारिक कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है। कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चुने गए किसी भी व्यक्ति को कोई शुल्क नहीं देना है।

प्र: मैंने आवेदन किया था लेकिन मेरा चयन नहीं हुआ। क्या मुझे ऑनलाइन मॉड्यूल देखने का मौका मिल सकता है?

उ: जो लोग इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चयनित नहीं हुए हैं, उनके लिए ऑनलाइन मॉड्यूल उपलब्ध नहीं है, क्योंकि क्यूरेटर द्वारा डिज़ाइन किए गए सभी ट्रेनिंग मॉड्यूल प्रत्येक बैच की ज़रूरतों के अनुसार व्यक्तिगत (personalized) होते हैं।

Hindi Translation Courtesy of Himanshu Mahato